उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा में दो और लक्सर में एक व्यक्ति मिला कोरोना पॉजिटिव

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, खटीमा और लक्सर में कोरोना मरीजों की पुष्टि होने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

containment zone
कंटेनमेंट

By

Published : Jul 17, 2020, 7:06 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 7:19 PM IST

खटीमा/लक्सर:उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. उधमसिंह नगर जनपद के सीमांत तहसील खटीमा में दो पटवारियों के कोरोना पॉजिटिव आने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. जिसके बाद एहतियातन प्रशासन ने पटवारियों के घरों के पचास-पचास मीटर दूर तक दो कंटेनमेंट जोन बना दिया है. वहीं, लक्सर में भी एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है.

खटीमा में दो और लक्सर में एक व्यक्ति मिला कोरोना पॉजिटिव.

खटीमा में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. क्षेत्र में दो पटवारियों के कोरोना पॉजिटिव आने से शहर में दो और नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए है. प्रशासन ने भूड़ और धर्मशाला कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन में तब्दील किया गया है. पटवारीयों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पूरे इलाके को सैनिटाइज किया गया है. कॉलौनी को कंटेनमेंट जोन बनाकर सील कर दिया गया है. इसके अलावा संक्रमित पटवारियों के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार की जा रही है.

लक्सर

वहीं, लक्सर के सिमली मोहल्ले में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से पूरे नगर में हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कोरोना पॉजिटिव मरीज को रुड़की इलाज के लिए भेज दिया है. बीते दिन हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड कंपनी में 20 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. बताया जा रहा है कि व्यक्ति के इन्हीं लोगों के संपर्क में आने से कोरोना पॉजिटिव निकली है.

पढ़ें:खुल गए फ्यूंला नारायण के कपाट, यहां महिला पुजारी भी कराती हैं अनुष्ठान

सीआरटी प्रभारी पंकज राजपूत ने बताया की हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड कंपनी में कार्यरत एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसको इलाज के लिए रुड़की भेज दिया गया है. एहतियात के तौर पर मोहल्ले को सील कर दिया गया है.

Last Updated : Jul 17, 2020, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details