काशीपुर: प्रवासियों के उत्तराखंड पहुंचने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. उधम सिंह नगर जिले में एक ही दिन में कोरोना के 4 मरीज सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. रुद्रपुर और काशीपुर के बाद जसपुर में कोरोना वायरस के दो नये मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद उधम सिंह नगर जिले में मरीजों की संख्या 20 पहुंच गई है जबकि प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 91 हो गई है.
दोनों युवक 15 मई को मुंबई से जसपुर पहुंचे थे और बिना स्क्रीनिंग कराए ही घर चले गए थे. सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन ने मेडिकल जांच कराने के बाद दोनों लोगों को क्वारंटाइन कर दिया था. एक युवक जसपुर के नई बस्ती का रहने वाला हे, जो कि मुंबई मे वाहन चालक का कार्य करता था. वहीं दूसरा जसपुर के ग्राम रायपुर का रहने वाला हे जो मुंबई में सैलून मे काम करता था.