उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जसपुर में कोरोना के दो नये केस, उधम सिंह नगर में मरीजों की कुल संख्या 20 - new corona virus patients

मुंबई से जसपुर लौटे दो युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 91 हो गई है.

Two new corona virus patients
जसपुर में मिले कोरोना के दो नए मरीज

By

Published : May 16, 2020, 11:30 PM IST

Updated : May 27, 2020, 5:26 PM IST

काशीपुर: प्रवासियों के उत्तराखंड पहुंचने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. उधम सिंह नगर जिले में एक ही दिन में कोरोना के 4 मरीज सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. रुद्रपुर और काशीपुर के बाद जसपुर में कोरोना वायरस के दो नये मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद उधम सिंह नगर जिले में मरीजों की संख्या 20 पहुंच गई है जबकि प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 91 हो गई है.

दोनों युवक 15 मई को मुंबई से जसपुर पहुंचे थे और बिना स्क्रीनिंग कराए ही घर चले गए थे. सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन ने मेडिकल जांच कराने के बाद दोनों लोगों को क्वारंटाइन कर दिया था. एक युवक जसपुर के नई बस्ती का रहने वाला हे, जो कि मुंबई मे वाहन चालक का कार्य करता था. वहीं दूसरा जसपुर के ग्राम रायपुर का रहने वाला हे जो मुंबई में सैलून मे काम करता था.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: न काष्ठ रहा न कलाकार, अंतिम सांसें गिन रही काष्ठकला

लैब से रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों मरीजों को एक होटल में शिफ्ट कर दिया है. सुबह दोनों मरीजों को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल के कोरोना वॉर्ड में शिफ्ट किया जाएगा.

Last Updated : May 27, 2020, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details