रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिले में दो लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद जिले में मरीजों की संख्या 18 पहुंची गयी है. दोनों ही मरीज कुछ दिन पहले नोएडा और महाराष्ट्र से लौटे थे. जिनकी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जांच के लिये भेजी गयी थी. मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
पढ़ें:ऐप के जरिये घर पहुंचेगा जरूरी सामान, यहां जानें कैसे लें लाभ
उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर और किच्छा के रहने वाले लोगों लोगों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद जिले में मरीजों की संख्या 18 पहुंच चुकी है. अभी तक जिले में पांच मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. वहीं, 13 मरीजों का इलाज किया जा रहा है.
बीते 14 मई को काशीपुर अस्पताल और जिला अस्पताल रुद्रपुर से कोरोना की जांच के लिये सैंपल लिए गए थे. जिनमें से दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. ये दोनों युवक महाराष्ट्र और नोएडा से लौटे थे. जिसके बाद दोनों मरीजों को इलाज के लिये हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भेजा जा रहा है.