उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CORONA: गदरपुर में मिले कोरोना के 2 नए मरीज

गदरपुर के भोला कॉलोनी में दो लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.

gadarpur
कोरोना वायरस

By

Published : Jun 24, 2020, 10:50 PM IST

गदरपुर: भोला कॉलोनी में दो लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. प्रशासन ने पूरे परिवार को क्वारंटाइन सेंटर भेजते हुए पूरे घर को सील कर दिया है. गदरपुर के वॉर्ड नंबर-2 में रहने वाले शख्स दिल्ली से वापस लौटे थे. वापस लौटने पर जिला प्रशासन ने उसे हल्द्वानी में क्वारंटाइन कर दिया था. पालिका प्रशासन द्वारा मरीज के पूरे घर को सैनिटाइज किया गया.

बताया जा रह है कि 20 जून खांसी, बुखार के कारण शख्स की सैंपलिंग जांच के लिए भेजी गई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति के पूरे परिवार को पंतनगर स्थित क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है.

पढ़ें:'कोरोनिल' पर बाबा रामदेव से जवाब मांगेगी उत्तराखंड सरकार, इम्यूनिटी बूस्टर के नाम पर लिया था लाइसेंस

फिलहाल जिला प्रशासन पीड़ित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की तलाश में जुट गई है. गदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ अंशुल सिरोही ने समस्त क्षेत्रवासियों से अनुरोध करते हुए कहा कि सैनिटाइजर और मास्क लगा कर रहने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details