खटीमा: चंदेली और पुन्नापुर सहित कई गांव में काफी समय से गुलदार का आतंक छाया हुआ है. गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग ने दो पिंजरे और लगाए हैं. वही कुल मिलाकर चार पिंजरे गुलदार को पकड़ने के लिए विभिन्न गांव में वन विभाग द्वारा लगाए जा चुके हैं.
बीते करीब एक महीन पहले गुलदार ने खटीमा के ग्रामीण इलाकों में दस्तक दी थी. तभी से वन विभाग की टीम उसे पकड़ने की कोशिश कर रही है, लेकिन गुलदार वन विभाग के हाथों में नहीं आ रहा है. इसके पहले वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए दो पिंजरे लगाए थे, लेकिन जब कोई कामयाबी नहीं मिली तो अलग-अलग इलाकों में दो और पिंजरे लगाए गए है.