खटीमा:उधम सिंह नगर जनपद के नेपाल सीमा से लगे झनकईया थाना पुलिस ने 31 जुलाई को हुई मोबाइल चोरी का खुलासा किया है. साथ ही पुलिस ने चोरी के मोबाइल के साथ दो आरोपी युवकों को भी दबोच लिया है.
बता दें, झनकईया थाना क्षेत्र के राजीव नगर में 31 जुलाई को एक लड़की से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने मोबाइल छीन लिया था. शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से मोटरसाइकिल का नंबर ट्रेस कर लिया था. जिसके बाद आज झनकईया पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए नानकमत्ता निवासी दो युवक रमेश और रवि कश्यप को गिरफ्तार किया है.