उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मॉल के बाहर मारपीट और फायर झोंकने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, एक फरार - accused of firing outside the mall arrested

मॉल के बाहर फायरिंग करने और मारपीट के मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके कब्जे से एक तमंचा और एक कारतूस भी बरामद हुआ है. इनके एक फरार साथी की अभी पुलिस तलाश कर रही है.

Etv Bharat
मॉल के बाहर मारपीट और फायर झोंकने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

By

Published : May 7, 2023, 5:21 PM IST

रुद्रपुर: जिला मुख्यालय के सिडकुल चौकी क्षेत्र स्थित मॉल के बाहर युवक पर फायर झोंकने और मारपीट करने वाले दो बदमाशों को सिडकुल चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों से एक तमंचा व कारतूस भी बरामद हुआ है. पुलिस की दबिश से डरकर एक आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. घटना में शामिल एक अन्य आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस दबिश दे रही है.

पंतनगर थाने के सिडकुल चौकी क्षेत्र स्थित एक मॉल में टैटू बनाने गए युवक पर फायर झोंकने के बाद लाठी डंडों से घायल करने के मामले में पंतनगर थाना पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी द्वारा कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. एसपी सीटी मनोज कत्याल ने बताया की 1 मई की रात्रि में संकेत निवासी गंगापुर रोड ट्रांजिट कैंप सिडकुल चौकी क्षेत्र स्थित एक मॉल में टैटू बनवाने के लिए अपने दोस्तो के साथ गया था. रात साढ़े नौ बजे जब वह दुकान में पहुंचा तो दुकान बंद हो चुकी थी, जैसे ही वह मॉल से बाहर निकला ही था की सामने से आशु भंडारी, तरन और मन्नू और अन्य आमने सामने आ गए. इस दौरान तरन ने उस पर फायर झोंक दी. जिसमें वह बाल बाल बच गया. जिसके बाद तीनों आरोपी अपनी गाड़ी से डंडे निकाल कर उस पर टूट पड़े.

पढ़ें-पंचतत्व में विलीन हुए शहीद रुचिन रावत, सैन्य सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

जब उसके दोस्तों ने बीच बचाव किया तो आरोपियों ने उनके साथ भी मार पीट की. इस दौरान वह घायल हो गया. सूचना पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस को आशु, तरन, मन्नू और करन के खिलाफ साक्ष्य मिले. चारों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी हत्या के प्रयास,आर्म्स एक्ट, फिरौती, बलवा और मार पीट के मुकदमे दर्ज हैं. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू की. आशु भंडारी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया, जबकि करन और मन्नू को एक तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. फरार आरोपी की धरपकड़ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details