बाजपुर: उधम सिंह नगर पुलिस नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने छह किलो के करीब अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. वहीं, अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
उधम सिंह नगर के केलाखेड़ा में पुलिस ने अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में एएसपी काशीपुर राजेश भट्ट ने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान केलाखेड़ा पुलिस को सूचना मिली कि बेरिया दौलत चौकी के अंतर्गत आने वाले गांव विजयरंपुरा मोड पर दो लोग बाइक पर आते दिखे. जिनकी पीठ पर दो बैग लटके हुए थे. दोनों पुलिस को देखते ही भागने लगे.