रुद्रपुर:ट्रकों से जबरन अवैध वसूली कर रहे दो युवकों की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले किया गया. मामले में पुलिस ने पार्किंग ठेकेदार समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्द कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक आज सुबह इंदिरा चौक से होकर गुजर रहे ट्रकों से बाइक और बुलेट सवार कुछ युवक जबरन पार्किंग के नाम पर 200-300 रुपये की वसूली कर रहे थे. जब ट्रक चालकों द्वारा इसका विरोध किया गया तो वे मारपीट पर उतर आए. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने चालकों से अवैध वसूली कर रहे दो लोगों को दबोच लिया. जबकि उनके साथी मौका देखकर फरार हो गये. जिसके बाद पकड़े गए आरोपियों की धुनाई कर दोनों को युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया गया.