उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पार्षद हत्याकांड: जिला कोर्ट में मुख्य आरोपियों की पेशी, भेजा गया हल्द्वानी जेल - रूद्रपुर जिला कोर्ट में पेश किए गए मुख्य आरोपी

रुद्रपुर पार्षद हत्याकांड मामले में फरार दो आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने एक मामले में गिरफ्तार किया था. जिन्हें सोमवार को रुद्रपुर जिला कोर्ट में पेश किया गया.

Rudrapur Councilor murder case
रुद्रपुर पार्षद हत्याकांड

By

Published : Feb 22, 2021, 8:47 PM IST

रुद्रपुर: पार्षद हत्याकांड के मास्टरमाइंड दोनों आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने तिहाड़ जेल से रुद्रपुर जिला कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में हल्द्वानी जेल भेज दिया.

बता दें कि 12 अक्टूबर 2020 को बीजेपी पार्षद प्रकाश धामी की घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी थी. इस दौरान पुलिस ने एक शूटर को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि हत्या का कारण पुरानी रंजिश थी. इसी के चलते पूर्व सभासद भदईपुरा निवासी राजेश गंगवार और उसके छोटे भाई अन्नू गंगवार ने भाड़े से शूटरों से पार्षद की हत्या कराई थी.

पढ़ें-बाइक सवार युवक खाई में गिरा, मौके पर ही मौत

इसके बाद पुलिस ने राजेश समेत दो आरोपितों को गिरफ्तार किया था. जबकि हत्या में शामिल पूर्व सभासद का छोटा भाई अन्नू गंगवार और उसका साथी सितारगंज निवासी दिनेश शर्मा फरार हो गए थे. इस बीच अन्नू और दिनेश को दिल्ली पुलिस ने तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया था, जो इस समय तिहाड़ जेल में बंद था.

उत्तराखंड पुलिस ने दोनों को रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय में आवेदन किया था. सोमवार को दिल्ली पुलिस दोनों आरोपियो को लेकर जिला न्यायालय में पहुंची और कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने दोनों को हल्द्वानी जेल भेज दिया गया. सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि पार्षद हत्याकांड के दोनों आरोपियों को सोमवार कोर्ट में पेश किया था, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details