उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: कच्ची शराब के खिलाफ आबकारी विभाग सख्त, दो तस्कर गिरफ्तार - Khatima News

आबकारी टीम ने बनबसा क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी कर दो तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया है. साथ ही टीम ने तस्करों के पास से 160 पाउच कच्ची शराब भी बरामद की गई है.

Khatima News
गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Sep 15, 2020, 3:25 PM IST

खटीमा: चंपावत जिले के बनबसा इलाके में पिछले कुछ दिनों से कच्ची शराब की तस्करी जोरों पर चल रही है. जिस पर अब आबकारी विभाग टनकपुर की टीम ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. वहीं, आबकारी निरीक्षक प्रतिमन कन्याल के नेतृत्व ने आबकारी टीम ने बनबसा क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी कर दो तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया है. साथ ही टीम ने तस्करों के पास से 160 पाउच कच्ची शराब भी बरामद की है.

कच्ची शराब के खिलाफ आबकारी विभाग सख्त.
आबकारी अधिकारी प्रतिमन कन्याल के अनुसार लंबे समय से बनबसा नेपाल सीमा पर उधम सिंह नगर व नेपाल से अवैध कच्ची शराब की तस्करी की शिकायतें मिल रही थी. जिस पर आबकारी टीम ने कार्रवाई करते हुए बनबसा नेपाल सीमा से भवानी भट्ट नाम के तस्कर को 80 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है.

पढ़ें-गर्भवती की मौत पर हंगामा, डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप

वहीं, दूसरी कार्रवाई में बनबसा मीना बाजार लाइन पार बस्ती इलाके से 80 पाउच कच्ची शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया गया. दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के समक्ष पेश किया गया. आबकारी अधिकारी का कहना है कि अवैध शराब के खिलाफ विभाग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details