उत्तराखंड

uttarakhand

निर्माणाधीन बिल्डिंग का लेंटर गिरा, मलबे में दबे मजदूरों को किया रेस्क्यू

By

Published : Jul 27, 2022, 8:19 PM IST

Updated : Jul 27, 2022, 11:02 PM IST

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां निर्माणाधीन भवन का लेंटर गिर गया है. लेंटर के मलबे में दो मजदूरों के दबे होने की सूचना है. मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. दोनों को रेस्क्यू कर लिया गया है.

Khatima
Khatima

खटीमा: ये पूरा मामला उधमसिंह नगर जिले के खटीमा का है. यहां पीलीभीत रोड पर भवन का निर्माणकार्य चल रहा है, तभी भवन का निर्माणाधीन लेंटर गिर गया. जिसके चलते यहां काम कर रहे दो मजदूरों को भागने का मौका भी नहीं मिला और वो लेंटर के मलबे के नीचे दब गए.

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची. संयुक्त टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. अभीतक टीम ने मलबे में फंसे एक मजबूर को बाहर निकाला है, जो गंभीर रूप से घायल था, जिसे तत्काल 108 की मदद से सरकारी हॉस्पिटल में भेजा गया है.
पढ़ें-आगे निकलने की होड़ में शिवभक्त बने 'हत्यारे', जाट रेजीमेंट के जवान को पीटने का VIDEO वायरल

वहीं, मौके पर पहुंचे खटीमा सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक निर्माणाधीन भवन का लेंटर गिर गया है, जिस पर तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है. दोनों घायलों को मलबे से बाहर निकाला जा चुका है.

Last Updated : Jul 27, 2022, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details