गदरपुर: देश में कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है. लॉकडाउन के चलते परिवहन व्यवस्था पूरी तरह से ठप है, यही वजह है कि दिहाड़ी मजदूर, निजी काम से एक राज्य से दूसरे राज्य पहुंचे लोग, प्रतियोगी छात्रों को वापस अपने घर लौटना मुसीबत हो गया है. इसी बीच गदरपुर के दिहाड़ी मजदूरों ने 650 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करके आज अपने घर गदरपुर पहुंचे.
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में 21 दिनों तक लॉकडाउन चल रहा है. लॉकडाउन के बाद से दिहाड़ी मजदूरों को अपने घर जाने के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है. इसी के चलते गदरपुर क्षेत्र के तीन युवा मजदूरी के लिए इलाहाबाद में ओवर ब्रिज के काम पर गए थे. लेकिन लॉकडाउन के बाद काम बंद हो गया. जिसके बाद तीनों युवाओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. तीनों युवाओं ने इलाहाबाद से भूखे प्यासे पैदल चलकर लगभग 650 किलोमीटर दूरी तय कर अपने घर गदरपुर पहुंचे. जिसके बाद युवाओं ने समुदायिक स्वास्थ केंद्र में कोरोना वायरस का टेस्ट कराया.