खटीमा: चंपावत एसओजी और टनकपुर पुलिस ने चोरी का खुलासा किया है. पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने हिस्ट्रीशीटर चोर को उसके साथी के साथ किया गिरफ्तार. पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर चोर पर उधमसिंह नगर और चंपावत जिले में चोरी के 13 मुकदमे दर्ज हैं.
चंपावत के टनकपुर थाना क्षेत्र में कार्की फार्म निवासी नवीन सिंह बोहरा के घर पर 10 मई को चोरों ने जेवर और नकदी की चोरी की थी. मामले में एसएसपी चंपावत द्वारा एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया गया था. टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए टनकपुर से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें:मंत्रियों के साथ की फोटो दिखाकर दिया नौकरी का झांसा, ठगे ₹3 लाख
आरोपियों के निशानदेही पर नवीन सिंह बोरा के घर से चोरी किए गए सामानों की बरामदगी कर ली गई. टनकपुर सीओ अविनाश वर्मा ने बताया कि पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने सलमान हुसैन (24 वर्ष) पुत्र साबिर निवासी खटीमा और दीपक गुप्ता उर्फ जगदीश (28 वर्ष) पुत्र होरीलाल निवासी बरेली को बिना नंबर की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया. आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का माल बरामद कर लिया गया.
वहीं, पकड़ा गया आरोपी सलमान हुसैन खटीमा कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर भी है. इस पर उधमसिंह नगर और चंपावत जिले में 13 मुकदमें पंजीकृत हैं. वह 2 साल की सजा में पेरोल पर रिहा था. साथ ही दीपक गुप्ता पर थाना सितारगंज में एक मुकदमा पंजीकृत है.