खटीमा: लकड़ी तस्करों के खिलाफ वन विभाग खटीमा को बड़ी सफलता मिली है. खटीमा वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर इस्लाम नगर से अवैध बेशकीमती खैर की लकड़ी से भरी एक पिकअप गाड़ी को पकड़ा है. वन विभाग ने अवैध खैर की लकड़ी की तस्करी के दो लकड़ी तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
यूपी से लगा खटीमा से लेकर जसपुर तक का सीमांत क्षेत्र वन तस्करों के लिये ऐशगाह बना हुआ है. वन विभाग की लगातार कार्रवाई के बावजूद भी लकड़ी तस्करों के हौसले बुलंद हैं. बात खटीमा की करें तो कल देर रात मुखबिर की सूचना पर खटीमा वन विभाग की टीम ने खटीमा के मुस्लिम बाहुल्य इलाके इस्लामनगर में छापेमारी कर बेशकीमती खैर की अवैध लकड़ी से भरी एक पिकअप गाड़ी को पकड़ा है. वहीं वन विभाग की टीम को देखकर लकड़ी तस्कर इस्लामनगर में छिप गये. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद दो लकड़ी तस्करों अजीम और आमीन को गिरफ्तार किया है.