रुद्रपुर:गांव में बच्चों की लड़ाई में दो परिवारों में जमकर मारपीट हो गई. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों गुटों की तहरीर पर 24 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कोतवाली क्षेत्र की खुशी एन्क्लेव कॉलोनी में बच्चों की लड़ाई से उपजे विवाद के बाद दो परिवारों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले और पत्थरबाजी हो गई. इसमें कई लोगों को चोटें आई हैं. मामले में पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के कई लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
दरसअल बुधवार शाम खुशी एन्क्लेव कॉलोनी में बच्चों के बीच विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ा कि दो परिवार आमने-सामने आ गए. दोनों परिवारों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. पत्थरबाजी भी हुई जिसमें कई लोग घायल भी हो गए. बाद में दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे पर घर में घुस कर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी गई. जिसपर कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों के कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों पक्षों के लोग डंडों और पत्थरों से एक दूसरे को मारते हुए दिखाई दे रहे हैं.
पढ़ें:पूर्ति निरीक्षक का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, डीएम ने किया निलंबित
पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों के 24 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कोतवाली पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.