उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पंतनगर में ट्रक चालक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद फैक्ट्रियां बंद - रुद्रपुर न्यूज

ट्रक चालक की ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर प्रशासन ने एहतियातन पतंनगर की दो फैक्ट्रियां बंद कर दिया है. सभी फैक्ट्रियों को सैनेटाइज किया जा रहा है.

रुद्रपुर
रुद्रपुर

By

Published : May 3, 2020, 2:33 PM IST

Updated : May 25, 2020, 11:47 AM IST

रुद्रपुर:ट्रक चालक के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उसकी ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर सिडकुल पंतनगर की दो फैक्ट्रियों को अग्रिम आदेशों तक बंद कर दिया. इसके साथ ही दोनों फैक्ट्रियों को सैनेटाइज किया जा रहा है. प्रशासन के अगले आदेश तक फैक्ट्री में किसी भी तरह की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद रहेंगी.

पंतनगर में ट्रक चालक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद फैक्ट्रियां बंद.

जानकारी के मुताबिक, 28 अप्रैल को एक ट्रक चालक दिल्ली से एक युवक को परिचालक बनाकर उधम सिंह नगर लेकर आया था, जिसे उनसे यूपी और उत्तराखंड बॉर्डर पर छोड़ दिया था. लेकिन यूपी बॉर्डर पर उधम सिंह नगर पुलिस ने युवक को पकड़ लिया था. युवक की जांच कराई गई तो वो कोरोना पॉजिटिव निकाला. इसके बाद पुलिस ने युवक के पूछताछ और उसके आधार पर ट्रक चालक को भी हिरासत में लिया.

पढ़ें-नैनीतालः घर जाने को बेताब 2 हजार बिहारी और नेपाली प्रवासी मजदूर, लगी लंबी लाइन

ट्रक चालक को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाकर सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया था. शनिवार दोपहर को ट्रक चालक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. प्रशासन ने तत्काल ट्रक चालक की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली तो पता चला कि उसने औद्योगिक संस्थान सिडकुल पंतनगर की दो फैक्ट्रियों ( मैसर्स सिंगनोड इंडिया और मैसर्स प्रफेटी) में समान अनलोड व अपलोड किया गया था.

प्रशासन ने सिडकुल की दोनों कंपनियों के बंद करते हुए लगभग 15 से 20 कर्मचारियों को क्वारंटाइन किया है. साथ ही लॉकडाउन के दौरान दी गयी उत्पादन हेतु संचालन की अनुमति पर अग्रिम आदेशो तक रोक लगा दी है. इसी के साथ दोनों कंपनियों को सेनेटाइज किया गया है. सैनिटाइज के दौरान कम्पनी के कर्मचारियों को पीपी किट से लैस किया गया है.

Last Updated : May 25, 2020, 11:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details