उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: सनी देओल के गन्ने के खेत में घुसे हाथी, रौंदी फसल

काशीपुर के कोसी नदी स्थित मानकी घाट के पास दो हाथियों के दिखने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. सूचना पाकर मौके पर वन विभाग की टीम पहुंच गई है.

elephants
elephants

By

Published : Oct 30, 2021, 11:54 AM IST

काशीपुर:सुल्तानपुर पट्टी के कोसी नदी स्थित मानकी घाट पर दो हाथियों के दिखने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. सूचना पाकर मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची है. वनकर्मी हाथियों को वापस जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं, खेत में घुसे हाथियों को देखने के लिए मौके पर लोगों की भारी भीड़ भी जमा हो गई. खेत मालिक ने वन विभाग से उनकी फसल को हुए नुकसान का मुआवजा देने की गुहार लगाई है.

दरअसल, खेतों में जा रहे लोगों ने कोसी नदी स्थित मानकी घाट के पास दो हाथियों को देखा. जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. लोगों की हलचल सुनकर दोनों हाथी मानकी घाट स्थित सनी देओल के गन्ने के खेत में घुस गए. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वन विभाग की टीम ने दोनों हाथियों को गन्ने से बाहर निकालकर जंगल में ले जाने का प्रयास किया लेकिन लोगों की हलचल से दोनों हाथी गन्ने के खेत में ही मौजूद हैं. हाथियों ने गन्ने की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है.

गन्ने के खेतों में घुसे हाथी.

पढ़ें:श्रीनगर: भूख-हड़ताल पर बैठा पट्टाधारक, SDM पर मनमानी कारवाई करने का आरोप

वन विभाग के रेंजर देवेंद्र रजवाड़ ने बताया कि देर रात दो हाथी जंगल से भटककर गांव में आ गए थे. सुबह से दोनों हाथी एक गन्ने के खेत में है. वनकर्मी दोनों हाथियों को वापस जंगल की ओर खदेड़ने की कोशिश कर रहे हैं. वन विभाग के कर्मचारियों ने एहतियातन जनहानि रोकने के लिए सड़क किनारे ट्रैक्टर लगा दिए हैं. उम्मीद है कि हाथी शाम तक जंगल की ओर लौट जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details