काशीपुर:काशीपुर के कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र में आईआईएम के पास दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक को गंभीर अवस्था में काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय लाया गया. जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, खरमासा निवासी विजय पुत्र भगवानदास और मनीष पुत्र विशंभर बाइक से अपने घर वापस लौट रहे थे. रास्ते में उनकी बाइक दूसरी बाइक से जा भिड़ी. दूसरी बाइक पर विजय पुत्र सूरज निवासी पट्टी बाजार आ रहा था. टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में पट्टी बाजार निवासी विजय और मनीष की मौके पर ही मौत हो गई.