खटीमा: उधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता सागर डैम के पास एक लड़का और लड़की को बेहोश अवस्था में पाया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को आनन-फानन में खटीमा सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने दोनों युवक और युवती को मृत घोषित कर दिया. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि बीती रात लड़की के परिजन शादी में गए हुए थे. इस दौरान लड़का उससे मिलने उसके घर पहुंचा. इस बात की सूचना परिजनों को मिल गई और परिजनों ने लड़के को काफी पीटा. जिससे बाद दोनों प्रेमी युगल ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली.