उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गदरपुर: दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन, खटोला की टीम ने ट्रॉफी पर जमाया कब्जा - dilip nagar news

स्वर्गीय सोमन सिंह कोरंगा की स्मृति में दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसमें दिलीप नगर की टीम को दो-एक से मात देकर खटोला की टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा किया.

etv bharat
दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट

By

Published : Jan 13, 2020, 3:01 PM IST

गदरपुर:चक्कीमोड़ रामलीला मैदान में स्वर्गीय सोमन सिंह कोरंगा की स्मृति में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. ये फाइनल खटोला और दिलीप नगर की टीम के बीच मैच खेला गया. जिसमें दिलीप नगर की टीम को दो एक से मात देकर खटोला की टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया.

दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट

ये भी पढ़े:'एसिड अटैक सर्वाइवर नहीं, गुनहगार छुपाएं चेहरा', आलोक दीक्षित से खास बातचीत

गौर हो कि वालीबॉल प्रतियोगिता में 16 टीमों ने प्रतिभाग किया था. जिसमें फरीदाबाद, नोएडा, दिल्ली, रामपुर, बाजपुर, के साथ अन्य टीमें शामिल थीं. इस दौरान नरेंद्र सिंह कोरंगा ने अपने पिता स्वर्गीय सोमन सिंह कोरंगा के नाम पर दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कराने पर उत्तरायणी सांस्कृतिक समिति का धन्यवाद दिया.

वहीं राकेश सिंह ने कहा कि इस तरह के वॉलीबॉल प्रतियोगिता से युवा पीढ़ी को एक प्रेरणा मिलती है. 15 जनवरी को उत्तरायणी संस्कृति समिति द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें उत्तराखंड के बड़े कलाकार भी शिरकत करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details