गदरपुर : चोकीमोड रामलीला मैदान में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. यह आयोजन स्वर्गीय सोमन सिंह कोरंगा की स्मृति में उत्तरायणी सांस्कृतिक समिति द्वारा किया गया. दो दिवसीय टूर्नामेंट में देश भर के विभिन्न राज्यों की टीमों ने प्रतिभाग किया.
इस दौरान उत्तरायणी सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष सचिन राणा ने बताया कि टूर्नामेंट में फरीदाबाद, दिल्ली, नोएडा, बाजपुर, बदायूं, रामपुर आदि टीम के साथ अन्य टीमों ने भी भाग लिया. उन्होंने कहा कि इस तरह के खेलों का मुख्य उद्देश्य युवाओं का ध्यान नशे की ओर से हटाकर खेल की ओर आकर्षित करना है.