उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गदरपुर : दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन, कई राज्यों की टीमें दिखा रहीं दम - उधम सिंह नगर गदरपुर वॉलीबॉल टूर्नामेंट समाचार

स्वर्गीय सोमन सिंह कोरंगा की स्मृति में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट में देश भर के विभिन्न राज्यों की टीमों ने प्रतिभाग किया.

volleyball tournament gadarpur udham singh nagar news, गदरपुर वॉलीबॉल टूर्नामेंट समाचार
वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन.

By

Published : Jan 11, 2020, 8:14 PM IST

गदरपुर : चोकीमोड रामलीला मैदान में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. यह आयोजन स्वर्गीय सोमन सिंह कोरंगा की स्मृति में उत्तरायणी सांस्कृतिक समिति द्वारा किया गया. दो दिवसीय टूर्नामेंट में देश भर के विभिन्न राज्यों की टीमों ने प्रतिभाग किया.

इस दौरान उत्तरायणी सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष सचिन राणा ने बताया कि टूर्नामेंट में फरीदाबाद, दिल्ली, नोएडा, बाजपुर, बदायूं, रामपुर आदि टीम के साथ अन्य टीमों ने भी भाग लिया. उन्होंने कहा कि इस तरह के खेलों का मुख्य उद्देश्य युवाओं का ध्यान नशे की ओर से हटाकर खेल की ओर आकर्षित करना है.

वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन.

यह भी पढ़ें-छात्रवृत्ति घोटालाः HC के आदेश के बाद SIT जांच में तेजी, खंगाले जा रहे अहम दस्तावेज

वहीं भगत सिंह धर्मशक्तू ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेल को बढ़ावा देते हुए खेलो इंडिया खेल करा रहे हैं, वैसे ही हम भी खेलों को बढ़ावा देने के लिए इस टूर्नामेंट का आयोजन करा रहे हैं. इस मौके पर क्षेत्र के सैकड़ों युवा मौजूद रहे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details