उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा में उत्तरायणी मेले का आयोजन, छलिया नृत्य ने लोगों को किया आकर्षित - खटीमा हिंदी समाचार

खटीमा में लगने वाले दो दिवसीय उत्तरायणी मेले का आज दूसरा और अंतिम दिन है. इस अवसर पर छलिया नृत्य के कलाकार अपनी नृत्य कला से लोगों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं.

khatima
उत्तरायणी मेले का आयोजन

By

Published : Jan 16, 2020, 9:38 AM IST

Updated : Jan 16, 2020, 10:11 AM IST

खटीमा:हरेला क्लब द्वारा 15 जनवरी को आयोजित होने वाले दो दिवसीय उत्तरायणी मेले का आज यानी गुरुवार को अंतिम दिन है. जिसका उद्घाटन स्थानीय विधायक कैलाश गहतोड़ी ने किया था. मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित होने वाले इस मेले में उत्तराखंड के पारंपरिक छलिया नृत्य के कलाकारों ने अपनी नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से आने वाले लोगों का खूब मनोरंजन किया.

उत्तरायणी मेले का आयोजन

जानकारी के मुताबिक चंपावत जिले के टनकपुर में उत्तरायणी मेला पिछले बारह सालों से आयोजित हो रहा है. वहीं, मकर संक्रांति के अवसर पर नगर में कलश और शोभा यात्रा भी निकाली गई. साथ ही उत्तराखंड के पारंपरिक छलिया नर्तकों ने भी मंच पर अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन किया. वहीं, विभिन्न कालाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लोगों का मनोरंजन किया. इस अवसर पर विधायक कैलाश गहतोड़ी ने पलायन को लेकर गीतकार बासु के गीत "पहाड़ का डाना" गाने का भी विमोचन किया.

ये भी पढ़ें: प्रदेशभर में धूमधाम से मनाई गई मकर संक्रांति, लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी

वहीं विधायक कैलाश गहतोड़ी ने उत्तरायणी पर्व के अवसर पर प्रदेशभर में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को पर्वतीय संस्कृति के संवर्धन के लिए आवश्यक बताया. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से पहाड़ की संस्कृति का एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी द्वारा ग्रहण किए जाने का ये बेहतर माध्यम है.

Last Updated : Jan 16, 2020, 10:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details