काशीपुर: शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन इसी बीच काशीपुर से एक अच्छी खबर भी सामने आई है. काशीपुर में सबसे पहले पाए गए दो कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. दोनों युवकों को घर भेज दिया गया है. इस खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की सांस ली है.
जानकारी के मुताबिक, इनमें से एक अपने साथियों के साथ बीती 8 मई को दिल्ली से काशीपुर पहुंचा था. इनमें से एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. वहीं, दूसरा व्यक्ति मुंबई के सैलून में काम करता था. अपने भाई के साथ 14 मई को काशीपुर लौटा था. दोनों को मुरादाबाद रोड स्थित सूर्या पुलिस चौकी स्थित यूपी-उत्तराखंड के बॉर्डर पर रोक दिया गया था. इन दोनों भाइयों को काशीपुर के एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में लाया गया जहां इनकी सैंपलिंग ली गई थी. एक की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने पर उसे भी हल्द्वानी रेफर कर दिया था.