उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर : तालाब में नहाते समय दो बच्चों की डूबने से मौत - Children die due to drowning in Kashipur pond

ऊधमसिंह नगर के काशीपुर में तालाब में नहा रहे दो बच्चों की डूबने से मौत हो गयी. दोनों बच्चे साथियों के साथ तालाब में नहाने गए थे.

etv bharat
तालाब में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत

By

Published : Jul 21, 2020, 8:18 AM IST

काशीपुर: क्षेत्र के पैगा में उस वक्त कोहराम मच गया जब तालाब में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गयी. तालाब के किनारे खड़े बच्चे दोनों को डूबते देख शोर मचाते हुए घर की तरफ भागे. घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजनों ने तालाब पहुंच कर बच्चों को बाहर निकाला और अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टर ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया.

ग्राम पैगा निवासी आसिफ और रॉबिन अपने कुछ दोस्तों के साथ गांव के तालाब में नहाने गए थे. इस दौरान आसिफ और रॉबिन गहरे पानी में चले गए और डूब गए. दोनों को डूबता देख बाकी बच्चे शोर मचाते हुए घर की ओर दौड़े. परिजन जब तक बच्चों को अस्पताल ले जाते देर हो चुकी थी. डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें:केस वापसी को लेकर बसपा प्रतिनिधिमंडल ने एएसपी से की मुलाकात

बच्चों की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. बता दें कि आसिफ के पिता नामे अली मूल रूप से अलीगंज के बुरहानपुर गांव के निवासी हैं. यहां एक विवाह मंडप में काम करते हैं. रॉबिन के पिता राजेश ने भोजपुर मुरादाबाद से आकर कुछ समय पहले यहां मकान बनाया और परिवार के साथ रह रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details