रुद्रपुर/काशीपुर: उधमसिंह नगर जिले के केलाखेड़ा क्षेत्र में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई. जबकि तीन को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है. दो बच्चों की मौत से पूरे गांव में गम का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जानकारी के मुताबिक भव्वानगला गांव में ईंट के भट्ठे के पास गहरे गड्ढे में पानी भरा हुआ है, जिसके के पास ही पांचों बच्चे फरमान अली (11), फैजान (15), अलफैज (10), बिलाल (10), साहिल (12) बुधवार की दोपहर को खेल रहे थे. इस दौरान पांचों नहाने के लिए पानी से भरे गड्ढे में चले गए. नहाते समय फरमान अली और फैजान गहरे गड्ढे में डूबने लगे.