उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जसपुर: स्कूल से नहाने गए दो छात्र डैम में डूबे, मौत

उधमसिंह नगर जिले जसपुर में दो बच्चों की नहर में नहाते समय डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को बरामद कर लिया है और पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

jaspur
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

By

Published : Apr 11, 2022, 7:12 PM IST

Updated : Apr 11, 2022, 7:35 PM IST

काशीपुर:जसपुर इलाके में दो बच्चों की तुमड़िया डैम की नहर में नहाते समय डूबने से मौत हो गई (Two children died). ये पूरा मामला कुंडा थाना क्षेत्र का है. दोनों बच्चे 10वीं क्लास के छात्र थे. एक बच्चा यूपी के बिजनौर जिले के थाना रेहड़ के रानीनांगल गांव का रहने वाला था, जबकि दूसरा बच्चा जसपुर के ग्राम बढ़ियोवालों का रहने वाला था.

पुलिस की मदद से ग्रामीणों ने दोनों शवों को नहर से बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि बढियोवाला गांव का रहने वाले 16 साल का लवप्रीत अपने दोस्त लवजीत (18) के साथ जसपुर के मारिया स्कूल में अपनी एडमिट कार्ड लेने गए था. दोनों दसवीं क्लास के छात्र थे.
पढ़ें-बाइक दुर्घटना में एक महिला की मौत, गांव में पसरा मातम

पुलिस के मुताबिक एडमिट कार्ड लेने के बाद दोनों नहर में नहाने चले गए थे. इस दौरान दोनों का पैर फिसल गया और वे नहर में डूब गए. आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने का भी प्रयास किया, लेकिन कुछ देर में दोनों आंखों से ओझल हो गए. लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस और परिजनों को दी.

परिजनों के साथ-साथ पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों की खोजबीन की. कुछ ही देर पुलिस ने दोनों के शवों को बरामद कर लिया. पुलिस क्षेत्राधिकारी काशीपुर वीर सिंह ने बताया कि दो बच्चों की मौत नदी में डूबने से हुई है.

Last Updated : Apr 11, 2022, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details