रुद्रपुर: चेकिंग के दौरान पंतनगर पुलिस ने किलो चरस की साथ दो युवकों को पंतनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से एक लाख की चरस बरामद की है. आरोपी लालकुंआ कोतवाली क्षेत्र के बिन्दुखत्ता के रहने वाले हैं.
पंतनगर पुलिस लालकुआं और पंतनगर रो पर चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को रोकने का प्रयास किया तो पुलिस को देख युवक घबराने लगे. शक होने पर पुलिस ने दोनों की तलाशी तो एक युवक के पास से 510 ग्राम और दूसरे के पास से 436 ग्राम चरस बरामद हुई है.