उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: एक लाख की चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार - rudrapur us nagar charas smuggling updtes

पंतनगर पुलिस ने एक लाख रुपये के अवैध चरस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान एक युवक के पास से 510 ग्राम और दूसरे के पास से 436 ग्राम चरस बरामद हुई है.

charas smugglers arrested rudrapur
चरस तस्कर गिरफ्तार.

By

Published : Dec 13, 2020, 2:25 PM IST

रुद्रपुर: चेकिंग के दौरान पंतनगर पुलिस ने किलो चरस की साथ दो युवकों को पंतनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से एक लाख की चरस बरामद की है. आरोपी लालकुंआ कोतवाली क्षेत्र के बिन्दुखत्ता के रहने वाले हैं.

पंतनगर पुलिस लालकुआं और पंतनगर रो पर चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को रोकने का प्रयास किया तो पुलिस को देख युवक घबराने लगे. शक होने पर पुलिस ने दोनों की तलाशी तो एक युवक के पास से 510 ग्राम और दूसरे के पास से 436 ग्राम चरस बरामद हुई है.

यह भी पढ़ें-लक्सर: ट्रक की बैटरी चोरी के मामले में दो गिरफ्तार

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा दो अलग अलग बैग दिए गए थे. जिसे लेने के लिए एक शख्स कार से आने वाला था. इसके एवज में उन्हें पांच पांच हजार रुपए मिलने वाले थे. लेकिन उससे पहले ही दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details