रुद्रपुर: कोतवाली (Rudrapur Kotwali) क्षेत्र में अलग-अलग मामले में दो लोगों से ठगी हुई है. पीड़ितों की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पहला मामला साइबर ठगी का है, जिसमें साइबर ठग द्वारा एलआईसी एजेंट बन कर 80 हजार रुपए खाते से उड़ा लिए गए. जबकि दूसरा मामला नकली सोने की घड़ी बेच कर पचास हजार रुपए का चूना लगाने का है. पुलिस दोनों ही मामले की जांच में जुट गई है.
रुद्रपुर में साइबर ठगी: एक को LIC एजेंट बनकर लूटा, दूसरे को नकली घड़ी बेची - cyber fraud
रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में अलग अलग मामले में दो लोगों से ठगी हुई है. पहले मामले में साइबर ठगों ने अब लोगों को एलआईसी एजेंट बन कर ठगना शुरू कर दिया है. ताजा मामला रुद्रपुर का है. यहां पर साइबर ठग ने एक व्यक्ति से 80 हजार की ठगी कर ली. जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस से गुहार लगाई है. पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
प्रदेश में लगातार साइबर अपराध बढ़ते (Rudrapur fraud case) जा रहे हैं. साइबर ठगों ने अब लोगों को एलआईसी एजेंट (Rudrapur LIC Agent) बन कर ठगना शुरू कर दिया है. ताजा मामला रुद्रपुर का है जहां पर साइबर ठग ने एक व्यक्ति से 80 हजार की ठगी कर ली. पहाड़गंज निवासी मंसूरी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 13 जुलाई को उसके WhatsApp पर काल आया कि वह एलआईसी एजेंट बोल रहा है. उनके खाते में 10 हजार डालने हैं जिसका लिंक भेज दें. जिसके बाद पीड़ित द्वारा लिंक भेज दिया गया. ठग द्वारा कहा गया कि लिंक ओपन नहीं हो रहा है उसके द्वारा एक लिंक भेजा गया है.
पढ़ें-साइबर फ्रॉड के 9 मामलों में 5 लाख रुपए से ज्यादा की रिकवरी, इन हेल्पलाइन नंबरों पर करें शिकायत
पीड़ित ने जैसे ही लिंक में ओके किया तो उसके खाते से 80 हजार रुपए कट गए. जिसकी सूचना उसके द्वारा साइबर थाने को दी गई. अब मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं दूसरा मामला रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र का है जहां पर बैंक से पैसा निकाल कर बाहर आए कन्हैया लाल को तीन ठगों ने घेर लिया और उसे नकली सोने की घड़ी पचास हजार में बेच दी. जब उसके द्वारा सुनार को घड़ी चेक कराई गई तो घड़ी नकली पाई गई. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.