उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर में दो मामले बने चर्चा का विषय, होमगार्ड के खिलाफ FIR - काशीपुर क्राइम न्यूज

काशीपुर में दो मामले चर्चा का विषय बने हुए हैं. जहां एक ओर प्रेमी जोड़ा सार्वजनिक स्थल पर अश्लील हरकत करते पकड़ा गया, वहीं दूसरी ओर होमगार्ड पर लड़की के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है.

Kashipur Hindi News
Kashipur Hindi News

By

Published : Feb 11, 2020, 1:24 PM IST

Updated : Feb 11, 2020, 4:28 PM IST

काशीपुर:उधम सिंह नगर के काशीपुर में दो ऐसे मामले सामने आए हैं जो नगर में चर्चा का विषय बने हुए हैं. पहले मामले में लखनऊ की रहने वाली एक युवती जसपुर के युवक के साथ सार्वजनिक स्थल पर अश्लील हरकत करते हुए पकड़ी गई. वहीं, दूसरे मामले में आईटीआई पुलिस ने युवती से छेड़छाड़ और उसे जबरन उठा ले जाने के आरोप में होमगार्ड के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

दोनों मामले काशीपुर में चर्चा का विषय बने हुए हैं. बीते रोज आईटीआई थाना की पैगा पुलिस को सूचना मिली कि सार्वजनिक स्थान पर एक युवक और युवती अश्लील हरकतें कर रहे हैं. इस सूचना पर पेगा चौकी प्रभारी मनोज देव ने पुलिस टीम के साथ धीमरखेड़ा में दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और धारा 294 के तहत दोनों का चालान कर दिया. पुलिस ने दोनों के मोबाइल भी कब्जे में ले लिए हैं.

काशीपुर के दो मामले बने चर्चा का विषय.

पढ़ें- देहरादून: 12 फरवरी को होगी ई-कैबिनेट, कई अहम फैसलों पर लग सकती है मुहर

वहीं, दूसरे मामले में आईटीआई थाने की पैगा पुलिस चौकी क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी, जिसमें बताया कि उनके गांव के होमगार्ड सतविंदर सिंह ने 7 फरवरी की शाम उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की और उसके अपहरण की धमकी दी. पैगा चौकी प्रभारी मनोज देव ने वादी की तहरीर पर होमगार्ड सतविंदर के खिलाफ धारा 354, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. बता दें, आरोपी एसडीएम काशीपुर के कार्यालय में तैनात है.

Last Updated : Feb 11, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details