रुद्रपुरःगौला नदी में मछली पकड़ने गए दो भाइयों की नदी में डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मौत की खबर के बाद शहर और परिवार में शोक की लहर है.
जानकारी के मुताबिक, घटना शुक्रवार की शाम की है. किच्छा कोतवाली क्षेत्र के चीनी मिल निवासी दो भाई जय और अनुज गौला नदी में मछली पकड़ने गए हुए थे. तभी अचानक दोनों भाई गौला नदी में डूब गए. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उन्हें नदी से बाहर निकाला और किच्छा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.