उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो भाइयों को कुचला, दर्दनाक मौत - Road Accident News

काशीपुर में बाजपुर रोड पर बहल्ला पुल के पास अनियंत्रित ट्रक और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार ममेरे-फुफेरे दो भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई है. फिलहाल, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Road Accident News.
अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो भाइयों को कुचला.

By

Published : Jan 18, 2020, 8:01 PM IST

काशीपुर: नगर की बाजपुर रोड पर बहल्ला पुल के पास अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दो भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई है. इसी दौरान मौका देख ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार, काशीपुर के ग्राम जैतपुर घोसी निवासी दान सिंह पुत्र जगत सिंह और ग्राम नूरपुर ढकिया निवासी रवि सिंह पुत्र सुखदेव सिंह अपनी बहन कोमल की शादी में शामिल होने के लिए बाजपुर रोड स्थित आईटीआई गए थे. जहां से वापस लौटते समय बहल्ला पुल पर रुद्रपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.

ये भी पढ़ें:भूस्खलन की चपेट में आने से बचे सांसद प्रदीप टम्टा, घायल युवक की भी बचाई जान

ट्रक की चपेट में आकर दोनों बाइक सवारों की मौके पर मौत ही गई. दोनों मृतक ममेरे और फुफेरे भाई थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details