उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BJP नेताओं ने फिर कराई पार्टी की किरकिरी, प्रदेश अध्यक्ष के सामने भिड़े विधायक और जिला महामंत्री - विधायक राजेश शुक्ला,

ऊधम सिंह नगर जनपद के किच्छा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत समारोह में ही पार्टी के दो नेता आपस में भिड़ गये. प्रदेश अध्यक्ष के समझाने से बाद कार्यक्रम शुरू हुआ.

Rudrapur BJP News
Rudrapur BJP News

By

Published : Feb 3, 2020, 5:39 PM IST

रुद्रपुर: अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाली बीजेपी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के सामने ही पार्टी के दो नेता आपस में भिड़ गये. दोनों नेताओं ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. दोनों में बढ़ती तू-तू-मैं-मैं के बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष को बीच बचाव करना पड़ा. तब जाकर मामला शांत हुआ.

दरअसल, किच्छा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के स्वागत में एक समारोह का आयोजन किया गया था. जहां विधायक राजेश शुक्ला और जिला महामंत्री विवेक सक्सेना भी एक ही मंच पर मौजूद थे. इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों नेताओं में प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के सामने ही तू-तू-मैं-मैं शुरू हो गयी. जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष के समझाने पर दोनों नेता शांत हुए.

प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत कार्यक्रम में भिड़े दो बीजेपी नेता.

पढ़ें- औली में बर्फबारी के बाद खुशनुमा हुआ मौसम, स्कीइंग का लुत्फ उठाने पहुंच रहे सैलानी

उत्तराखंड बीजेपी में नेताओं का आपस में इस तरह भिड़ना कोई आम बात नहीं है. इससे पहले भी उत्तराखंड बीजेपी के दो नेता आपसी बयानबाजी में पार्टी की किरकिरी करा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details