रुद्रपुर: अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाली बीजेपी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के सामने ही पार्टी के दो नेता आपस में भिड़ गये. दोनों नेताओं ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. दोनों में बढ़ती तू-तू-मैं-मैं के बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष को बीच बचाव करना पड़ा. तब जाकर मामला शांत हुआ.
दरअसल, किच्छा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के स्वागत में एक समारोह का आयोजन किया गया था. जहां विधायक राजेश शुक्ला और जिला महामंत्री विवेक सक्सेना भी एक ही मंच पर मौजूद थे. इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों नेताओं में प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के सामने ही तू-तू-मैं-मैं शुरू हो गयी. जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष के समझाने पर दोनों नेता शांत हुए.