काशीपुरःजसपुर कोतवाली क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. जबकि, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने घायल युवक को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है. वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, जसपुर कोतवाली क्षेत्र के सूतमिल पुलिस चौकी क्षेत्र के कासमपुर मोड़ पर दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. जिसमें बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. जबकि, एक गंभीर रूप से घायल है. घायल को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. मृतकों में एक की शिनाख्त जसपुर निवासी आकिब,जबकि दूसरे युवक की सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश के रहने वाले अभिषेक के रूप में हुई है. दोनों युवकों की मौके पर मौत हुई है.
ये भी पढ़ेंः51 लाख की स्मैक के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार, जल्दी पैसा कमाने की लालच ने पहुंचाया जेल