उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Jaspur Bike Accident: जसपुर में बाइकों की भिड़ंत, दो युवकों की गई जान - तेज रफ्तार में वाहन न चलाने की अपील

उधम सिंह नगर जिले के जसपुर में दो बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत (Jaspur Bike Accident) हो गई. हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जिन युवकों की मौत हुई है वो युवक अलग-अलग बाइक में सवार थे. इस हादसे में एक युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. जिसका इलाज चल रहा है.

road accident in Jaspur
जसपुर में बाइकों की भिडंत

By

Published : Feb 8, 2023, 1:34 PM IST

Updated : Feb 8, 2023, 2:47 PM IST

जसपुर में बाइकों की भिड़ंत.

काशीपुरःजसपुर कोतवाली क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. जबकि, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने घायल युवक को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है. वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, जसपुर कोतवाली क्षेत्र के सूतमिल पुलिस चौकी क्षेत्र के कासमपुर मोड़ पर दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. जिसमें बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. जबकि, एक गंभीर रूप से घायल है. घायल को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. मृतकों में एक की शिनाख्त जसपुर निवासी आकिब,जबकि दूसरे युवक की सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश के रहने वाले अभिषेक के रूप में हुई है. दोनों युवकों की मौके पर मौत हुई है.
ये भी पढ़ेंः51 लाख की स्मैक के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार, जल्दी पैसा कमाने की लालच ने पहुंचाया जेल

वहीं, हादसे में अभिषेक का साथी कमलजीत नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए हायर सेंटर भेज दिया गया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है. शवों का अब पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. घटना के बाद दोनों युवकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

मामले में काशीपुर सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि एक बाइक पर अभिषेक और कमलजीत नाम के युवक सवार थे. जबकि, दूसरी बाइक पर आकिब अकेला था. जिसमें आकिब और अभिषेक की मौत हो गई है. उन्होंने लोगों से तेज रफ्तार में वाहन न चलाने की अपील की है. साथ ही यातायात के नियमों का पालन करने को कहा है.
ये भी पढ़ेंः700 करोड़ की शराब गटक गए कुमाऊं के लोग, नैनीताल वाले निकले नंबर वन पियक्कड़

Last Updated : Feb 8, 2023, 2:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details