उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार, दोनों आरोपी पैरोल पर आए थे जेल से बाहर - काशीपुर न्यूज

दोनों आरोपी कोरोना महामारी के दौरान पैरोल पर जेल से बाहर आए थे. इस दौरान उन्होंने बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

Kashipur news
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Jan 28, 2021, 8:31 PM IST

काशीपुर: आईटीआई थाना पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों युवक कोरोना महामारी के दौरान पैरोल पर जेल से बाहर आए थे. पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

आईटीआई थाना प्रभारी विद्यादत्त जोशी ने बताया कि दो युवक हल्द्वानी जेल से कोरोना महामारी के चलते पैरोल पर अपने घर आए थे. दोनों ने बीती 12 जनवरी को द्रोणा सागर इलाके से बाइक चोरी की थी. जिसकी शिकायत आईटीआई थाना क्षेत्र में दर्ज की गई थी.

पढ़ें-लक्सर: नौकरी का झांसा देकर 10 लाख की ठगी, केस दर्ज

पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपियों को कुंडेश्वरी तिराहे पर चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में दोनों युवकों ने अपने नाम अजीम अंसारी पुत्र जहूर अंसारी निवासी बनभूलपुरा हल्द्वानी और जरीफ पुत्र शरीफ निवासी अल्लीखां बताया. आईटीआई थाना प्रभारी विद्यादत्त जोशी ने बताया कि दोनों युवकों का आपराधिक रिकॉर्ड है. दोनों पहले भी चोरी व तमंचे रखने के मामले में जेल जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details