काशीपुर: चेकिंग के दौरान काशीपुर पुलिस ने दो सगे भाइयों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों भाइयों को कटोराताल चौकी पुलिस ने गश्त के दौरान 8.2 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. रविवार देर शाम कटोराताल चौकी प्रभारी नवीन बुधानी पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे. इस दौरान गंगे बाबा रोड स्थित कब्रिस्तान के पास दो संदिग्ध युवक उनको देखकर भागने लगे.
पुलिस ने दौड़ाकर उनको पकड़ लिया और तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 8.2 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपने नाम नदीम उर्फ बीड़ी निवासी काली बस्ती मोहल्ला अली ख़ां एवं मोनिस बताया है. पुलिस के मुताबिक दोनों सगे भाई हैं.