उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर में पकड़ा गया 'बीड़ी' नाम का स्मैक तस्कर, भाई भी गिरफ्तार - उत्तराखंड के युवाओं में नशे की प्रवृत्ति

काशीपुर पुलिस ने 8.2 ग्राम स्मैक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी सगे भाई हैं और स्मैक के धंधे में लिप्त हैं.

kashipur news
काशीपुर में 8 ग्राम स्मैक के साथ दो गिरफ्तार

By

Published : Dec 27, 2021, 2:57 PM IST

काशीपुर: चेकिंग के दौरान काशीपुर पुलिस ने दो सगे भाइयों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों भाइयों को कटोराताल चौकी पुलिस ने गश्त के दौरान 8.2 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. रविवार देर शाम कटोराताल चौकी प्रभारी नवीन बुधानी पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे. इस दौरान गंगे बाबा रोड स्थित कब्रिस्तान के पास दो संदिग्ध युवक उनको देखकर भागने लगे.

पुलिस ने दौड़ाकर उनको पकड़ लिया और तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 8.2 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपने नाम नदीम उर्फ बीड़ी निवासी काली बस्ती मोहल्ला अली ख़ां एवं मोनिस बताया है. पुलिस के मुताबिक दोनों सगे भाई हैं.

ये भी पढ़ें: मिशन 2022: यूकेडी ने भी खेला वादों का नया दांव, पहाड़ में युवाओं को मिलेंगे 400 रुपए प्रतिदिन

पुलिस ने नदीम की जेब से 4.50 ग्राम और मोनिस की जेब से 3.52 ग्राम स्मैक बरामद की है. पुलिस ने दोनों का एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया है और उन्हें कोर्ट में पेश किया है, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details