गदरपुर: दिनेशपुर पुलिस ने अपराध के लिखाफ चलाए जा रहे अभियान के अलग-अलग मामलों में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को 315 बोर के तमंचे के साथ गिरफ्तार किया. वहीं, एक व्यक्ति की तलाशी के दौरान उसके पास से पुलिस ने एक चाकू भी बरामद किया है. पुलिस ने दोनों को केस दर्ज कर जेल भेज दिया है.
गदरपुर: अवैध हथियारों के साथ दो गिरफ्तार, भेजा जेल - गदरपुर तमंचे के साथ एक गिरफ्तार
दिनेशपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 315 बोर के तमंचे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. वहीं, एक व्यक्ति को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- चैंपियन की वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस और आप हमलावर, सरकार पर साधा निशाना
बता दें कि मुखबिर की सूचना पर दुर्गापुर नंबर एक निवासी वरुण ओझा को आनंदखेड़ा पुलिया के पास से 315 बोर तमंचा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. तो वहीं, गुरुवार देर रात को संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं मोतीपुर नंबर एक निवासी चंदन कार्की को प्लांटेशन मोड़ के पास से पकड़कर तलाशी. इस दौरान उसके पास से एक चाकू बरामद हुई. जिसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके उन्हें जेल भेज दिया.