उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर में आग लगने से दो एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख, ग्रामीणों ने SDO को बनाया बंधक - SP Chandramohan Singh

काशीपुर में बिजली की लाइन से उठी चिंगारी के कारण गेहूं की फसल में आग लग गई. देखते ही देखते करीब दो एकड़ में गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. इस दौरान ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ रोष देखने को मिला. वहीं, मौके पर पहुंची बिजली विभाग की टीम को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया.

kashipur
काशीपुर

By

Published : Apr 11, 2022, 8:55 AM IST

काशीपुर:भीषण गर्मी के कारण जहां जंगलों में आगजनी की घटनाएं बढ़ीं हैं, तो वहीं खेतों में गेहूं की फसलों में भी आग की घटनाएं जोर पकड़ने लगी हैं. ताजा मामला काशीपुर के निकटवर्ती गांव कुंआखेड़ा का है, जहां विद्युत लाइन से उठी चिंगारी से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई और देखते ही देखते करीब दो एकड़ में गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.

बताया जा रहा है कि कुंआखेड़ा निवासी हरदीप सिंह के खेत के ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइन की चिंगारी से खेत में आग लग गई. आग लगती देख गांव के कुछ युवक ट्रैक्टर लेकर मौके पर पहुंच गए. वहीं, सूचना पर दमकल विभाग भी मौके पर पहुंच गया. इससे पूर्व ही आग पर काबू पा लिया गया था, लेकिन तब तक करीब दो एकड़ में गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.

करीब दो घंटे बाद गांव के मनप्रीत सिंह के खेत में भी अचानक आग लग गई. आग से खेत में रखा भूसा जल गया. ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया. सूचना पर मौके पर पहुंचे विभाग के एसडीओ शैलेंद्र सैनी को लोगों ने जमकर खरी खोटी सुनाई. टीम को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. इसी बीच टीम ने ग्रामीणों का मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दी, जिसे देखकर ग्रामीणों का पारा और चढ़ गया.
पढ़ें- चमोली के जंगलों में लगी आग हुई बेकाबू, लापरवाही बरतने वाले होंगे सस्पेंड

पहले भी हुई है आगजनी की घटना:ग्रामीणों ने कहा कि एक वर्ष पहले हरदीप सिंह के खेत में विभाग की लापरवाही के चलते आग लगी थी, जिसका मुआवजा आज तक नहीं मिल सका. उन्होंने मुआवजे की मांग की. एसडीओ ने नियमानुसार मुआवजा देने और लाइन को ठीक करने का आश्वासन दिया. पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया.

एसडीओ ग्रामीण शैलेंद्र सैनी ने बताया कि ग्रामीणों ने उनको करीब 2-3 घंटे बंधक बनाए रखा. इसकी सूचना अधिकारियों को दे दी गई है. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह ने फोन पर बताया कि दोनों पक्षों में बात होने के बाद मामले को निपटा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details