उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा में दुष्कर्म के दो आरोपियों को भेजा गया जेल - किशोरी के साथ दुष्कर्म

खटीमा में पुलिस ने दो लोगों को एक नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

khatima
khatima

By

Published : Mar 2, 2021, 3:18 PM IST

खटीमा:सितारगंज कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने दो लोगों को एक नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.


बता दें कि, सितारगंज कोतवाली के एक ग्राम निवासी नाबालिग के पिता ने 18 फरवरी को कोतवाली में तहरीर देकर अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए एक शादीशुदा युवक सहित दो लोगों को दुष्कर्म करने के आरोप में जेल भेजा है.

पढ़ें:गैरसैंण बजट सत्र: पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा, विपक्ष का वॉकआउट

सिडकुल चौकी प्रभारी चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि लापता नाबालिग काफी समय तक सितारगंज निवासी आसिम के संपर्क में थी. पुलिस ने आसिम से पूछताछ की तो आसिम ने बताया कि नाबालिग पूर्व में उसके संपर्क में रही थी. अब किसी अन्य युवक के संपर्क में होने की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने आसिम की मदद से किशोरी से संपर्क साधा. पुलिस नाबालिग को लेने रुद्रपुर पहुंची. जहां किशोरी रह रही थी. पुलिस ने वहां से किशोरी को बरामद कर लिया. पुलिस ने नाबालिग के शारीरिक शोषण करने के आरोप में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details