उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

50 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर अरेस्ट, मई में बरामद हुआ 3 करोड़ का माल - रुद्रपुर में स्मैक तस्करी का मामला

उत्तराखंड में कच्चे नशे का काला कारोबार बड़ी तेजी से फैल रहा है. हालांकि पुलिस लगातार नशा तस्करों पर कार्रवाई भी कर रही है. मई महीने में ही पुलिस ने अलग-अलग मामलों में करीब 736 ग्राम स्मैक पकड़ी थी, जिसमें 30 लोग गिरफ्तार हुए थे. बुधवार को भी एसओजी की टीम ने 50 लाख रुपए की स्मैक पकड़ी है.

smack smuggling case rudrapur
smack smuggling case rudrapur

By

Published : Jun 2, 2021, 3:27 PM IST

Updated : Jun 16, 2021, 7:57 PM IST

रुद्रपुर: एसओजी की टीम ने 50 लाख रुपए की स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. आरोपी ये स्मैक यूपी से लाए थे, जिसे वे उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में सप्लाई कर रहे थे.

उत्तराखंड में कच्चे नशे का काला कारोबार बड़ी तेजी से फैल रहा है. हालांकि पुलिस लगातार नशा तस्करों पर कार्रवाई भी कर रही है. मई महीने में ही पुलिस ने अलग-अलग मामलों में करीब 736 ग्राम स्मैक पकड़ी थी. इसमें 30 लोग गिरफ्तार हुए थे. बुधवार को भी एसओजी की टीम को सूचना मिली थी कि यूपी से बड़ी मात्रा में स्मैक लाई जा रही है.

50 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर अरेस्ट

पढ़ें-रुद्रपुर: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में गुड़गांव में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

मुखबिर की सूचना पर एसओजी ने पुलभट्टा थाना क्षेत्र में पहुंचकर बरेली बॉर्डर के पास सुतैया गांव को ओर जाने वाले रास्ते पर चेकिंग अभियान चलाया. इस बीच पुलिस को संदिग्ध लोग दिखाई दिए. उन्हें रोककर पुलिस ने तलाशी तो उनके पास से 205 ग्राम स्मैक बरामद हुई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में पकड़ी गई स्मैक की कीमत 50 लाख रुपए बताई जा रही है.

आरोपियों का नाम फिरासत और राजेश है, जो यूपी के बरेली जिले के रहने वाले हैं. आरोपी ने पुलिस का बताया कि वे यूपी के नवाबगंज निवासी सज्जाद से ये स्मैक खरीद कर लाए थे, जिसे वे किच्छा, सितारगंज, नानकमत्ता, रुद्रपुर, टनकपुर और लोहाघाट आदि इलाकों में सप्लाई करते थे.

आरोपियों के खिलाफ थाना पुलभट्टा में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. उधमसिंह नगर एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि एसओजी की टीम ने दो आरोपियों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. जनपद में मई माह में 736 ग्राम स्मैक के साथ 30 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बरामद स्मैक की कीमत ढाई से तीन करोड़ रुपये आंकी गयी है.

Last Updated : Jun 16, 2021, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details