उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा में ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत दो आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल - खटीमा में ऑपरेशन क्रैकडाउन

झनकईया थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत दो आरोपी गिरफ्तार किया है. एक आरोपी पॉक्सो एक्ट में वारंटी बताया जा रहा है. जबकि, दूसरे को पुलिस ने स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. दोनों की आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

Operation Crackdown in Khatima
खटीमा में ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 24, 2022, 4:58 PM IST

खटीमा:झनकईया थाना पुलिस को नशे की रोकथाम के साथ ही अपराधियों और वारंटियों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत मिली दोहरी सफलता मिली है. इस अभियान में पॉक्सो एक्ट के वारंटी और एक स्मैक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पकड़े गए दोनों आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

उधमसिंह नगर के सीमांत झनकईया थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान पुलिस ने वांछित चल रहे पॉस्को एक्ट के आरोपी दीपू उर्फ दीपक (निवासी राजीव नगर) को न्यायालय से वारंट जारी किए जाने पर गिरफ्तार किया है. जबकि, एक अभियुक्त धर्मवीर कश्यप उर्फ चीकू (निवासी बंगाली कॉलोनी) को सुरई रेंज गेट के पास से 1.20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया.

पढ़ें-लक्सर में नहाते वक्त दो युवक गंगा में डूबे, खोजबीन में जुटी एसडीआरएफ की टीम

थानाध्यक्ष झनकईया दिनेश फर्त्याल ने बताया कि जनपद में शराब की रोकथाम, संदिग्ध व्यक्तियों एवं वांछित अभियुक्तगणों के विरुद्ध अभियान के तहत झनकईया थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिन्हें आज न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details