उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिसकर्मी के साथ मारपीट मामले में दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार - पुलिसकर्मी से मारपीट मामले में गिरफ्तारी

पुलिस के सिपाही के साथ मारपीट करने वाले दो मुख्य आरोपियों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है. इससे पूर्व भी पुलिस टीम दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

two accused arrested at rudrapur
पुलिसकर्मी के साथ मारपीट मामले में दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Mar 24, 2022, 8:18 PM IST

रुद्रपुर:पुलिस कर्मी को लाठी डंडे से पीटने वाले दो मुख्य आरोपियों को थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं, इस मामले में अभी भी चार आरोपी फरार चल रहे हैं. जबकि, अभी तक इस मामले में पुलिस चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

दरअसल, दो दिन पहले पुलिस कर्मी से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था. जिसका संज्ञान लेते हुए कप्तान ने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे. ऐसे में 19 मार्च को रमपुरा क्षेत्र में एक पुलिस कर्मी के साथ हुई मारपीट के मुख्य दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कोतवाली पुलिस को कामयाबी मिली है. पुलिस ने इस मारपीट के मुख्य आरोपी शिवम और रवि को खानपुर रोड से गिरफ्तार किया है. वहीं, इस मामले में चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है और चार अभियुक्त अभी भी फरार चल रहे हैं.

पढ़ें-धामी कैबिनेट में जगह न मिलने पर बंशीधर भगत ने दी प्रतिक्रिया, कही ये बात

सीओ अभय सिंह ने बताया कि 19 मार्च को रम्पुरा में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था. विवाद को निपटाने के लिए रमपुरा चौकी में तैनात सिपाही मौके पर भेजा गया था. ऐसे में कुछ युवकों ने पुलिस कर्मी को पीट दिया था. जिसके बाद अभियुक्तों के खिलाफ इस मामले में केस दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details