काशीपुर:तीन दिन से लापता नशे की हालत में मिली किशोरी का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किये जाने के मामले में सहयोग देने की आरोपी मां-बेटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, फरार मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है.
बता दें, कोतवाली क्षेत्र निवासी एक 16 वर्षीय किशोरी एक मार्च की दोपहर से गायब थी. परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. तीन मार्च की रात को किशोरी के रिश्ते के भाई को उसके एक परिचित ने बताया कि लापता किशोरी कॉलोनी के ही एक घर में देखी गई है. सूचना पर किशोरी के परिजन बताए गए घर पहुंचे तो वहां किशोरी बेहोशी की हालत में मिली. परिजन उसे लेकर कोतवाली पहुंचे.पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया, जिसमें उसके साथ दुष्कर्म किए जाने की पुष्टि हुई.