खटीमाःभोली भाली जनता को ब्याज का लालच देकर लाखों रुपये हड़पने वाले चिटफंड कंपनी के निदेशक और मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पैसा जमा कराने वाले एजेंटों की तहरीर पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है. वहीं, वहीं, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और 406 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. बता दें कि, खटीमा में सैकड़ों लोगों के लाखों रुपये लेकर फरार होने वाली चिटफंड कंपनी के निदेशक समेत दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने खटीमा के पहेलियां चौराहे पर भूमि सेल्स इंडिया लिमिटेड कंपनी के नाम से एक चिटफंड कंपनी ने कार्यालय खोला था. जिसमें दैनिक और मासिक रूप से अलग-अलग किस्तों में रुपये जमा कराने का काम होता था.
ये भी पढ़ेंःफिर से चर्चाओं में आया UJVNL, सॉफ्टवेयर खरीद मामले में घोटाले की आशंका
पुलिस के मुताबिक, चिटफंड कंपनी में खुद को मैनेजर कहने वाले सोबन सिंह राणा ने क्षेत्र के लोगों के लाखों रुपये चिटफंड कंपनी में जमा कराया था और अच्छा ब्याज देने की बात कही थी. जिस पर लोगों ने लालच में आकर काफी पैसे जमा करा दिए थे, लेकिन स्कीम पूरी होने पर जब लोगों ने जमा की गई राशि मांगी तो कंपनी के कर्मचारी गोल मोल जवाब देने लगे.
इतना ही नहीं लोग अपने रुपये लेने कंपनी के ऑफिस पहुंचे. जहां पर मैनेजर सोहन सिंह राणा और निदेशक अनूप श्रीवास्तव मौके पर मिले. रुपये मांगने पर आरोपियों ने कुछ समय बाद रुपये देने की बात कही और टाल मटोल करने लगे. जिस पर कंपनी में एजेंट बनाए गए युवाओं ने दोनों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी.
ये भी पढ़ेंःपुलिस अधिकारी ने महिलाओं से की अभद्रता, वीडियो वायरल
इतना ही नहीं उन्होंने दोनों पर फर्जी कंपनी बनाकर लोगों से लाखों रुपये ठगने का आरोप लगाया. साथ ही मामले पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. इसी कड़ी में रविवार को पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनके खिलाफ धारा 420 और 406 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.