उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर में नौकरी के नाम पर 12 लाख की ठगी, पैसे वापस मांगने पर मिल रही धमकी - काशीपुर न्यूज

काशीपुर में नौकरी का झांसा देकर दो सेवानिवृत व्यक्तियों से 12 लाख रुपए की ठगी की गई. मामले में एक ही आरोपी है, जो दोनों से साल 2016 में मिला था. अब दोनों ने पुलिस से मामले में शिकायत की है.

नौकरी दिलाने के नाम पर दो लोगों से 12 लाख की ठगी

By

Published : Nov 1, 2019, 8:22 PM IST

काशीपुर:नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है. काशीपुर कोतवाली में दो अलग-अलग व्यक्तियों ने तहरीर देकर एक ही शख्स के खिलाफ 12 लाख रुपए की ठगी करने का आरोप लगाया है.

पढ़ेंः हत्या और लूट मामले में चार दोषियों को आजीवन कारावास, सात साल पुराना है मामला

जानकारी के अनुसार शिकायत करने वाले पहले शख्स आरटीसी क्षेत्र के ग्राम चांदपुर गोपीपुरा निवासी इम्मानुएल हैं, वे हेमपुर डिपो फार्म में ट्रैक्टर चालक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. वहीं, दूसरे पीड़ित का नाम हरि सिंह है, हरि सिंह आरटीसी हेमपुर से सफाई कर्मचारी के पद पर सेवानिवृत्त हुए हैं.

पढ़ेंः VIDEO: दिनदहाड़े पंखों से भरी पेटी ले उड़े चोर, 'तीसरी आंख' में हुए कैद

दोनों ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 2016 में जब वे डिपो में कार्यरत थे, तब उनकी मुलाकात गाजियाबाद के ज्ञानेंद्र शर्मा से हुई थी. ज्ञानेंद्र ने दोनों को नौकरी का झांसा देकर 6-6 लाख रुपए ऐंठ लिए. ज्ञानेंद्र के कहने पर उन्होंने ये रकम खुशबू नामक महिला के अकाउंट में ट्रांसफर किए थे. खुशबू को ज्ञानेंद्र ने अपनी पत्नी बताया था. दोनों का आरोप है कि उन्हें न तो नौकरी मिली और न ही पैसे वापस मिले. अब पैसा वापस मांगने पर आरोपी ज्ञानेंद्र उन्हें धमकी देता है. दोनों ने पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details