उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वन विभाग की टीम ने खैर की लकड़ी से लदा ट्रक पकड़ा, ड्राइवर फरार - अवैध खैर लकड़ी की तस्करी

वन विभाग की टीम ने खैर की लकड़ी से लदे ट्रक को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है. साथ ही वन विभाग की टीम ट्रक ड्राइवर और मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी कर रही है.

Rudrapur news
अवैध खैर की लकड़ी से लदा ट्रक

By

Published : Feb 2, 2021, 3:12 PM IST

रुद्रपुर: सितारगंज में खैर की लकड़ी की तस्करी का मामला सामने आया है. खैर की लकड़ी ट्रक में भरकर ले जायी जा रही थी. रनसाली रेंज की वन विभाग की टीम ने ट्रक को पकड़ा है. हालांकि कोहरे का फायदा उठाकर ट्रक चालकर मौके से फरार हो गया है. वन विभाग की टीम ने ट्रक को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है.

पढ़ें-देहरादून चाय बागान में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, शरीर पर चोट के निशान

जानकारी के मुताबिक वन क्षेत्राधिकारी रनसाली प्रदीप धौलाखंडी को सूचना मिली थी कि सिडकुल क्षेत्र सितारगंज की तरफ से एक ट्रक में खैर की लकड़ियां भरी हुई हैं. रनसाली प्रदीप ने अपनी टीम के साथ नेशनल हाईवे पर ट्रक को रोकने की कोशिश की. इस दौरान ट्रक ड्राइवर ने वन विभाग की गाड़ी को टक्कर मारने का प्रयास किया. हालांकि आखिर में टीम ने ट्रक को रोक ही लिया, लेकिन कोहरे का फायदा उठाकर चालक मौके से फरार हो गया.

डीएफओ संदीप कुमार ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया है. ट्रक में खैर की लकड़ियां अवैध रूप से भरी हुई थी. अभी मामले की जांच की जा रही है. ट्रक चालक और मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details