रुद्रपुर:किच्छा से हल्द्वानी के बीच ईंटों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया, जिससे सड़क के दोनों ओर काफी देर तक यातायात प्रभावित रहा. जानकारी के मुताबिक ट्रक बहेड़ी से हल्द्वानी की ओर जा रहा था, तभी ये घटना घटित हुई. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह यातायात सुचारु कराया.
वहीं, सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने किसी तरह जाम खुलवाया. बताया जा रहा है कि एक घोड़ा गाड़ी के अचानक ट्रक के सामने आने के कारण ये दुर्घटना हुई है.