उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

घोड़ा गाड़ी को बचाने के चक्कर में पलटा ट्रक, घंटों जाम में फंसे रहे मुसाफिर - रुद्रपुर हिंदी समाचार

बहेड़ी से हल्द्वानी की ओर जा रहा एक ईंटो से भरा ट्रक अचानक अनियंत्रित हो कर बीच सड़क पर पलट गया, जिससे काफी देर तक यातायात प्रभावित रहा.

rudrapur
सड़क पर पलटा ईंटो से भरा ट्रक

By

Published : Jan 30, 2020, 11:30 AM IST

रुद्रपुर:किच्छा से हल्द्वानी के बीच ईंटों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया, जिससे सड़क के दोनों ओर काफी देर तक यातायात प्रभावित रहा. जानकारी के मुताबिक ट्रक बहेड़ी से हल्द्वानी की ओर जा रहा था, तभी ये घटना घटित हुई. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह यातायात सुचारु कराया.

सड़क पर पलटा ईंटो से भरा ट्रक

वहीं, सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने किसी तरह जाम खुलवाया. बताया जा रहा है कि एक घोड़ा गाड़ी के अचानक ट्रक के सामने आने के कारण ये दुर्घटना हुई है.

ये भी पढ़ें: दुष्कर्म मामले में कलयुगी पिता दोषी करार, कल सुनाई जाएगी सजा

उधर किच्छा से हल्द्वानी की ओर जाने वाले वाहनों को अभी भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, पुलिस को यातायात सुचारू करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. हालांकि इस सड़क दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details