उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बैटरी चोरी के आरोप में ट्रक चालकों ने युवक पीट-पीट कर मौत के घाट उतारा - beaten up of Rudrapur overnight

पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया है. साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Rudrapur truck battery theft case
Rudrapur truck battery theft case

By

Published : Apr 23, 2021, 3:43 PM IST

रुद्रपुर: ट्रक से बैटरी चोरी कर रहे युवक को चालकों ने पकड़ कर रात भर पीटा. हालत गम्भीर होने पर सुबह तीन लोग उसे घर छोड़ आए, जिसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां पर जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी हॉस्पिटल पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस दो सन्दिग्ध युवकों से पूछताछ कर रही है. मृतक युवक ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र का रहने वाला था.

ट्रक बैटरी चोरी करने पर चालकों ने की पिटाई

पुलिस के मुताबिक नेताजी सुभाष कॉलोनी वार्ड-2 निवासी गंगाराम कश्यप सिडकुल की एक कंपनी में मजदूरी करते हैं. गंगाराम कश्यप के साथ उनकी पत्नी सुशीला, बड़ा बेटा राजू कश्यप और सचिन भी रहता है. गुरुवार रात को खाना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य सो गए थे. इसी बीच राजू घर से बाहर निकल गया. बताया जा रहा है कि इस दौरान वह सिडकुल क्षेत्र में पहुंचा और ट्रकों से बैटरी चोरी करने लगा. जिसे ट्रक चालकों ने रंगे हाथों पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की.

पढ़ें- मदन कौशिक ने अपने ऑफिस को कोरोना कंट्रोल रूम में किया तब्दील, जारी किए हेल्पलाइन नंबर

शुक्रवार सुबह स्कूटी सवार तीन लोग गंभीर हालत में राजू को उसके घर छोड़कर गए. उन्होंने राजू के घरवालों को बताया कि ट्रक चालकों ने उसे रात भर पीटा है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में परिवार वाले उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

दो संदिग्धों को लिया हिरासत में

सूचना मिलते ही सीओ सिटी अमित कुमार पुलिस फोर्स के साथ हॉस्पिटल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने राजू को स्कूटी से घर लाने वाले दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

मामले की जांच कर रही है पुलिस

सीओ अमित कुमार ने बताया कि ट्रकों से बैटरी चोरी करने पर ट्रक चालकों ने राजू की पिटाई की थी, जिससे उसकी मौत हुई है. मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की जा रही है, जल्द ही हत्या के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details