रुद्रपुर: ट्रक से बैटरी चोरी कर रहे युवक को चालकों ने पकड़ कर रात भर पीटा. हालत गम्भीर होने पर सुबह तीन लोग उसे घर छोड़ आए, जिसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां पर जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी हॉस्पिटल पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस दो सन्दिग्ध युवकों से पूछताछ कर रही है. मृतक युवक ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र का रहने वाला था.
ट्रक बैटरी चोरी करने पर चालकों ने की पिटाई
पुलिस के मुताबिक नेताजी सुभाष कॉलोनी वार्ड-2 निवासी गंगाराम कश्यप सिडकुल की एक कंपनी में मजदूरी करते हैं. गंगाराम कश्यप के साथ उनकी पत्नी सुशीला, बड़ा बेटा राजू कश्यप और सचिन भी रहता है. गुरुवार रात को खाना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य सो गए थे. इसी बीच राजू घर से बाहर निकल गया. बताया जा रहा है कि इस दौरान वह सिडकुल क्षेत्र में पहुंचा और ट्रकों से बैटरी चोरी करने लगा. जिसे ट्रक चालकों ने रंगे हाथों पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की.
पढ़ें- मदन कौशिक ने अपने ऑफिस को कोरोना कंट्रोल रूम में किया तब्दील, जारी किए हेल्पलाइन नंबर