रुद्रपुर:काशीपुर एनएच 74 पर खड़े एक ट्रक में वाहन चालक का खून से लथपथ पड़ा शव मिला है. ट्रक लुधियाना की एक फैक्ट्री का माल लेकर रुद्रपुर पहुंचा था. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. चालक की मौत की खबर उसके परिजनों को दे दी गई है.
जानकारी के अनुसार, ट्रक चालक प्रभु स्टील लुधियाना से काशीपुर रोड स्थित एक फैक्ट्री का माल लेकर सोमवार सुबह रुद्रपुर पहुंचा था. गाड़ी के कागज पूरे न होने के चलते ट्रक को फैक्ट्री में प्रवेश की अनुमति नहीं मिली. मंगलवार सुबह जब फैक्ट्री का सुरक्षाकर्मी ट्रक ड्राइवर से ट्रक फैक्ट्री के अंदर लाने के लिए कहने गया तो उसने ट्रक में चालक का खून से लथपथ शव देखा. आनन-फानन में सुरक्षाकर्मी ने घटना की जानकारी फैक्ट्री प्रबंधक और पुलिस को दी.