खटीमा: सितारगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित सिसौना गांव में सुबह युवक ड्यूटी पर जा रहा था. इस बीच एक तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को रौंद दिया. जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, युवक की मौत पर गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और ट्रक चालक की गिरफ्तारी की. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, वह सड़क से नहीं हटेंगे.
बता दें कि जनपद के सितारगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित सिसौना गांव में सुबह ड्यूटी पर जा रहे युवक को ट्रक ने रौंद दिया. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. युवक का नाम विजेंद्र राणा बताया जा रहा है. युवक की मौत से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. जिसके कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई है. जिससे सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया.