उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को रौंदा, परिजनों ने शव सड़क पर रखकर लगाया जाम - Road accident in Khatima

सितारगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित सिसौना गांव में सुबह युवक ड्यूटी जा रहा था. जिसको एक ट्रक ने बीच सड़क पर रौंदा दिया. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

etv bharat
ट्रक ने युवक को रौंदा

By

Published : Feb 5, 2020, 3:25 PM IST

Updated : Feb 5, 2020, 3:46 PM IST

खटीमा: सितारगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित सिसौना गांव में सुबह युवक ड्यूटी पर जा रहा था. इस बीच एक तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को रौंद दिया. जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, युवक की मौत पर गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और ट्रक चालक की गिरफ्तारी की. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, वह सड़क से नहीं हटेंगे.

ट्रक ने युवक को रौंदा

बता दें कि जनपद के सितारगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित सिसौना गांव में सुबह ड्यूटी पर जा रहे युवक को ट्रक ने रौंद दिया. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. युवक का नाम विजेंद्र राणा बताया जा रहा है. युवक की मौत से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. जिसके कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई है. जिससे सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया.

ये भी पढ़े:यूथ कांग्रेस ने केंद्र सरकार से की राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर की मांग, जारी किया टोल फ्री नंबर

वहीं, परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि जब तक पुलिस आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार नहीं कर देती वह सड़क से नहीं हटेंगे. उन्होंने पुलिस से आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

Last Updated : Feb 5, 2020, 3:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details